#सुल्तानपुर- #1दिसंबर को #विश्वएड्सदिवस के अवसर पर #सीएमओ द्वारा निकली गई #जागरूकरैली।
सुल्तानपुर
1 दिसंबर 2021 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय टीवी क्लीनिक सुल्तानपुर के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी द्वारा जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना टीवी क्लीनिक के समस्त स्टाफ राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों रैली में एड्स का ज्ञान बचाई जान के नारे लगाएं
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेश कुमार वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।
#सुल्तानपुर-#जनपदीयसड़कसुरक्षा #समिति की बैठक #कलेक्ट्रेटसभाकक्ष में #आयोजित।