#सुल्तानपुर-#मेनकागांधी का है #फरमान,अब #बसअड्डे पर #विकसित होगा #ठेलाबाजार और जनपद में नही चल पाएगी #अबैधआरामशीन व #अबैधईटभठ्ठा, #होगीकार्यवाही।
मेनका गांधी का है फरमान,अब बस अड्डे पर विकसित होगा ठेला बाजार और जनपद में नही चल पाएगी अबैध आरा मशीन व अबैध ईटभठ्ठा, होगी कार्यवाही।
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक में 41 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा की। विधायकों व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के साथ की गई बैठक में कई बिंदुओं पर अवगत कराया।
कि जिले में 160 गांव में मेहंदी की खेती की जा रही है
मेनका गांधी ने 2017 में 36 करोड़ रुपए की लागत से शास्त्रीनगर में बनाई गई पेयजल टंकी का प्रयोग न किए जाने पर जल निगम के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
मेनका गांधी ने बैठक के दौरान निर्णय लिया कि ऐसे गांव जिनमें सबसे कम भूमि विवाद पाए जाएंगे ,वहां के लेखपालों को पुरस्कृत किया जाएगा।सांसदमेनका गांधी ने बेसिक विद्यालयों में आपूर्ति किए गए गुणवत्ता विहीन फर्नीचर पर सवाल खड़ा किया और बीएसए को जहबर ट्रेडर्स बरेली के ठेके को निरस्त करने की हिदायत दी और दोबारा गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर आपूर्ति कराने को कहा।
अब गांव के #प्रधान व #लेखपाल होंगे #पुरस्कृत,#मेनकागांधी ने #खराबफर्नीचर की #स्कूलों में की गई #सप्लाई पर #बीएसए को #फर्नीचरवापसी करने का दिया #निर्देश।
सफाईकर्मीयो के गांवों में कार्य ना करने के ब्लाक प्रमुख के सवाल पर कहा कि ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने व डीपीआरओ को गांवों का औचक निरीक्षण करने को कहा।
मेनका गांधी ने परिवहन निगम के बस अड्डे को अमहट स्थित परिवहन निगम के वर्कशॉप से संचालित करने व पुराने बस अड्डे पर ठेला बाजार विकसित करने तथा छुट्टा जानवरों को डेरी नगर में बसाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
सांसद मेनकागांधी ने इसके पूर्व रामनरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय परिषदीय स्कूलों के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
।श्रीमती गांधी ने शहर के पशु अस्पताल परिसर में सामाजिक सहयोग से बनाए जा रहे प्रदेश का सबसे अच्छा अत्याधुनिक पशु अस्पताल जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है का सीडीओ के साथ निरीक्षण भी किया।सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज की दिशा की बैठक में जिले की समस्त पशु हाट, अवैध आरा मशीन व अवैध भठ्ठों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र से ठेला व छुट्टा जानवर से मुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है।मनरेगा योजना में बड़े स्तर पर हुई धांधली के सवाल पर श्रीमती मेनका संजय गांधी ने बताया कि आज की बैठक में उनके द्वारा पक्के कामों की सूची की मांग की गई है।श्रीमती गांधी ने बताया कि जिन गांव में तालाबों की स्वच्छता,वन स्थापित करने व लड़ाई झगड़े कम करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन गांवो को सौगात दी जाएंगी व सम्मानित किया जाएगा।परिषदीय स्कूलों के बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर मेनका गांधी ने बताया कि अगली प्रदर्शनी अप्रैल माह में लगाई जाएगी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया की अगली प्रदर्शनी में गांव की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से,तालाबों की सफाई, प्लास्टिक को नष्ट करने के तरीके, औषधीय पौधों की तलाश व सौर ऊर्जा की रक्षा के लिए अपना मॉडल प्रस्तुत करें ऐसे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।