#सुल्तानपुर-#मिशनप्रेरणा के तहत #विद्यार्थियों का हुआ #पंजीयन।

0 227

- Advertisement -

*मिशन प्रेरणा के तहत विद्यार्थियों का पंजीयन


  • प्रथम संस्था द्वारा प्रा वि.लक्ष्मणपुर में रेडिनेस मेला का आयोजन किया गया।
    मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिवार और प्रथम संस्था के सम्मलित सहयोग से आज लक्ष्मणपुर में कक्षा 1,2के बच्चो के साथ स्कूल में रेडिनेश मेला का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य रूप से बच्चो का पंजीकरण, और माताओ को मास्क वितररित किया गया।बच्चो को शारीरिक विकास ,बौद्धिक विकास,भाषा विकास,गणित ज्ञान ,सामाजिक व भावनात्मक विकास सम्बन्धित गतिविधिया बच्चो द्वारा माताओं व अभिभावकों के समक्ष किया गया।
    बड़ी संख्या मे माता-पिता अभिभावक उपस्थित हुए।मेले का उद्घाटन प्र अ मुबारकुन निशा ने किया।इस मौके पर खशबू मिश्रा,स अ,संगीता तिवारी शिक्षा मित्र,रीता सिंह शिक्षा मित्र व गाव के गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन हवलदार यादव ने किया।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुरानीपेंशनबहाली सहित नौ सूत्रीय #मांगों के समर्थन में #शिक्षकों ने किया #धरनाप्रदर्शन।