#सुल्तानपुर- #मतदानकार्मिकों का #प्रशिक्षण #विकासभवन के #प्रेरणासभागार में #हुआसम्पन्न।

0 168

- Advertisement -

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न।

        सुलतानपुर 17 दिसम्बर/त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-दिसम्बर, 2021 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक संचालित किया गया l जिला विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक डॉ. डी०आर० विश्वकर्मा ने बताया कि इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पन्न कराना है l किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतपत्रों के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर उसकी प्रविष्टियों को भरते हुए पीठासीन अधिकारी को हस्ताक्षर करना है l यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी पद के एक से अधिक वार्डों का चुनाव हो रहा हो तो मतदाता को मतपत्र देते समय ध्यान रखेंगे कि संबंधित वार्ड के मतदाता को संबंधित वार्ड का ही मतपत्र देंगे l सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर सामग्री प्राप्त करके उसका मिलान दी गयी सामग्री की लिस्ट से कर लेंगे l स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य हैl
       उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 9 पोलिंग पार्टी (36  मतदान कार्मिकों )को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए l आपने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी l प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे l सभी मतदान कार्मिकों से मास्क लगाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव दिया l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41 क  से कर लेंगे l आपने बताया कि प्रपत्र 40 रिसीट मेमो के अनुसार लिफाफें तैयार करेंगे l 

मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे l द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे l इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे l जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे l उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने मतपेटी के सीलिंग प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को भी मतपेटी सील करने का अवसर दिया l प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी l मतदान कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मृत्युंजय सिंह, राम तीर्थ आदि ने सहयोग किया l

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #पुलिसडायरीसे, #जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।