#सुल्तानपुर-#बल्दीराय में #पूर्वप्रधानमंत्रीवाजपेयी की #मनाईगई जयंती

0 229

- Advertisement -

बल्दीराय में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती मनाई

गृह मंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपाइयों ने की तैयारी बैठक

- Advertisement -

28 दिसंबर को आवास विकास परिषद के मैदान में आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सुल्तानपुर-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाई गई। बल्दीराय ब्लाक सभागार में आयोजित जयंती कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो को आत्मसात करने का लिया संकल्प।इस मौके पर मुख्य अतिथि इसौली विधानसभा प्रभारी ज्ञानेश्वर शुक्ल ने कहा कि अटल ने भारतीय राजनीति को सुचिता का पाठ पढ़ाया और भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की। उनके बताये गये मार्ग पर आज भारतीय जनता पार्टी चल रही है।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि स्व.वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ थे। जिन्होंने साफ व स्वच्छ राजनीति का अटल संदेश पूरी दुनिया को दिया। सभी कार्यकर्ताओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश अग्रहरि ने की।इस मौके पर बल्दीराय मंडल प्रभारी राम नरायन उपाध्याय,वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यभान पाण्डेय, राजधर शुक्ल,सुधा सिंह,नरेन्द्र अग्रहरि,सुनील सिंह,दिलीप सिंह मण्डल महामंत्री,सत्येंद्र तिवारी, पंकज शुक्ल,आशुतोष वर्मा, श्रीनिवास शुक्ल,प्रधान जय प्रकाश मिश्रा,घनश्याम तिवारी,अनिल मिश्रा,रोहित अग्रहरि,अवधेश पाण्डेय, कैलाश नाथ दूबे,वृजेश अग्रहरि,अकबर अली,सुषमा द्विवेदी,श्रवण सरोज आशीष मिश्रा,जगदीश मिश्रा,शुभम अग्रहरि,दीपनरायन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

#सुल्तानपुर-#इसौलीविधानसभा क्षेत्र में निकाली गई #अटलयुवासंकल्पयात्रा #बाइकरैली।