#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरीसे,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #विस्तृत रिपोर्ट।

0 363

- Advertisement -

प्रेस नोट दिनांक 16.12.2021
जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा लूट का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 16.12.2021 को अ0सं0 603/2021 धारा 393 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त राजन दूबे उर्फ राजे पुत्र शिवप्रसाद दूबे निवासी शाहपुर हरिवंश थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर हरिवंश थाना लम्भूआ जनपद सुलतानपुर से समय करीब 5.50 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा।

अभियुक्त का नाम-राजन दूबे उर्फ राजे पुत्र शिवप्रसाद दूबे निवासी शाहपुर हरिवंश थाना लम्भूआ जनपद सुलतानपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय अभि० के घर शाहपुर हरिवंश थाना लम्भूआ जनपद सुलतानपुर से समय करीब 5.50 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 प्रशांत शर्मा
  2. का0 मनीष यादव
  3. का0 विकाश यादव
  4. का0 धनश्याम गिरि

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 713/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज वर्मा पुत्र शंभू नाथ वर्मा निवासी अन्नपूर्णा नगर रजौली थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

#दिल्ली-क्या है #मिसयूनिवर्स और #मिसवर्ल्ड, 21 साल बाद #भारत की #हरनाजसंधु ने #मिसयूनीवर्स2021 का #जीता है #खिताब।


प्रेस नोट दिनांक 16.12.2021
जनपद सुलतानपुर

थाना धम्मौर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया

 पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों के दौरान पिन्टू कोरी पुत्र हरफूले निवासी ग्राम बहरौली थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गोपाला दास मंदिर के पास बहरौली से गिरफ्तार कर दिनांक 16.12.2021 को मु0अ0सं0 344/21 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।  

नाम पता अभियुक्त 1. पिन्टू कोरी पुत्र हरफूले निवासी ग्राम बहरौली थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
बरामद सम्पत्ति– 10 ग्राम अवैध स्मैक ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 वंशराज सिंह
  2. हे0का0 देव प्रकाश दूबे
  3. हे0का0 बलवन्त यादव
  4. का0 विक्रान्त
    [ प्रेस-नोट संख्या-408
    जनपद-सुलतानपुर
    दिनांक 16.12.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त प्रेम नारायण गिरी पुत्र गिरजा शंकर गिरी निवासी- महमूदपुर बंगिरी, थाना- कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना लंभुआ
थाना लंभुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त रंग बहादुर सिंह पुत्र अमरपाल सिंह निवासी ग्राम तरये थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जिला सुल्तानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 176/21 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रामकुमार पुत्र कालीप्रसाद निवासी ग्राम जरईकला थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चांदा से 04, थाना धम्मौर से 03, थाना कुड़वार से 02, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 01 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ द्वारा #धानक्रयकेन्द्र #बढ़ौनाडीह का किया गया #औचकनिरीक्षण।