#सुल्तानपुर-#एफआईआर दर्ज ना होने से #संग्रहअमीनो में #रोष।

0 382

- Advertisement -

आज दिनांक 29/12/2021 को संग्रह अमीन संघ के सभागार में उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ की बैठक हुई जिसमें श्रीकांत त्रिपाठी संग्रह अमीन की रसीद बुक एवं रुपए आदि कुछ बदमाशों द्वारा छीन लिया गया था। जिसमें आरोपियों के खिलाफ अभी तक थाना अध्यक्ष जयसिंह के द्वारा एफ,आई,आर दर्ज नहीं की गई जिस वजह से संग्रह अमीनो में रोष व्याप्त है। बैठक में विचार विमर्श हुआ कि यदि एक सप्ताह के अंदर एफ,आई,आर दर्ज नहीं की गई तो संघ आंदोलन करने के लिए विवश होगा। तहसील अध्यक्ष सुशील सिंह के अस्वस्थ होने के कारण अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में विचार विमर्श किया गया। वेतन विसंगति एवं और प्रोन्नति पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी एवं सदस्य गंण रणविजय सिंह, अशफाक, राजेश कुमार, ममता विश्वकर्मा, भृगु देव तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,मो इशराइल, आनन्द श्याम श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल, महेंद्र देव तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे

#सुल्तानपुर-‘‘दिशा‘‘ की बैठक में #सीडीओअतुलवत्स की मौजूदगी में पहुँची #सांसदमेनकागांधी।#गौशाला से लेकर अनेक मुद्दों पर दिया #निर्देश।

- Advertisement -