#सुल्तानपुर-#अमितशाह की #रैली में रहेगी आज? #कौमकीटोपी का जलवा, देख पहले#वीडियोरिपोर्ट।

0 815

- Advertisement -

अमित शाह की रैली में होगी टोपी का जलवा अब देखने की बात है कि किस कौम का है मामला, देखे पूरी वीडियो।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#अमितशाह की #रैली में होगी किस #कौमकीटोपी का जलवा, देख #वीडियोरिपोर्ट।

सुल्तानपुर जनपद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में पहुंचने के लिए आज तैयारी चल रही है जिसमे जनपद के गांव और कस्बों से लेकर लोगों का हुजूम देखने को बन रहा है।नगर के आवास विकास मैदान पर अभी कुछ घंटों बाद गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।देखे कुछ झलकियां।

सुल्तानपुर-#अमितशाह की #रैली में होगी किस #कौमकीटोपी का जलवा, देख #वीडियोरिपोर्ट।

सुलतानपुर फ्लैश –

गोधराकांड को मुस्लिम समुदाय ने भुलाकर अमित शाह के एक दिवसीय दौरे को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों मुसलमानों ने अगवानी की सम्भाली कमान , योगी मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ ही भारत माता की जय के जमकर गूंजे उदघोष । गोधराकांड दंगे को लेकर बोले अजादार कहा अमित शाह पर लगे आरोप को बताया बेबुनियाद कहा यह महज एक इल्जाम है ।