#सांसदमेनकागांधी के #अनुरोध पर #रेलवेबोर्ड ने 5 #दिसंबर से #मेमूट्रेन चलाने का लिया #फैसला।

0 454

- Advertisement -

सांसद के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने 5 दिसंबर से मेमू ट्रेन चलाने का लिया फैसला

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने मेमू ट्रेन सुल्तानपुर से उतरेतिया तक चलाने का फैसला किया है।मेमू ट्रेन सुल्तानपुर से उतरेतिया के बीच 6 दिसंबर 2021 से प्रतिदिन चलेगी।5 दिसंबर को अनारक्षित मेमू ट्रेन 5:10 बजे उतरेतिया स्टेशन से छूटकर सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचेगी।मेमू ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन से 6 दिसंबर 2021 को प्रातः 7:35 बजे उतरेतिया के लिए जायेगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया मेमू ट्रेन चलाने के लिए सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने 19 नवम्बर को लखनऊ में उत्तर रेलवे के अधीनस्थ डिवीजन के अंतर्गत आने वाले लोकसभा सदस्यों की बैठक में सांसद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहकर यह विषय उठाया था। रेलवे ने मेमू ट्रेन का टाइम टेबल आज शाम 5:39 बजे जारी कर दिया।यह ट्रेन 6 दिसंबर से सुल्तानपुर स्टेशन से उतरेतिया के लिए प्रतिदिन चलेगी।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #डीएम व #सीडीओ द्वारा #हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का किया गया #आकस्मिक #निरीक्षण।

#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,#महिलामोर्चा के #दिब्याप्रजापति के #समर्थन में करेगे #जनसभा।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#ओमप्रकाशराजभर का होने वाली हैं #महापंचायत,प्रेसवार्ता में प्रजापति ने #सीएमयोगी को कह दी बड़ी बात,देखे पूरी वीडियो खबर।