#सुल्तानपुर- #पेंशनरडे पर #सम्मानित हुए #रेलकर्मचारी, #बैंक से #सहयोग का #आह्वान

0 262

- Advertisement -

पेंशनर डे पर सम्मानित हुए रेल कर्मचारी, बैंक से सहयोग का आह्वान

सुल्तानपुर : नेशनल डे पर सुल्तानपुर जंक्शन के नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रांच काउंसिल के इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक के मैनेजर ने रेल कर्मचारियों को हर संभव मदद करने और पेंशन समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया। रेलवे फार्मासिस्ट केशव गुप्ता ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#समाजवादीपार्टी का #झण्डालगाओं #अभियानशुरू।