#सुल्तानपुर-#आशाबहुओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए #योगीमोदी #हायहाय के नारे।

0 545

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए योगी मोदी हाय हाय के नारे।

जिलाधिकारी को बुलाने पर अडिग आशा बहुएं,

- Advertisement -

सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस महिलाओं को नियंत्रित करने का प्रयास।

सैकड़ों की संख्या में चल रहा महिलाएं कर रही प्रदर्शन।

आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए योगी मोदी हाय हाय के नारे। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मुख्य गेट बंद कर किया प्रदर्शन। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस महिलाओं को नियंत्रित करने का प्रयास। जिलाधिकारी को बुलाने पर अडिग आशा बहुएं, नियमित करने की उठा रही मांग। सैकड़ों की संख्या में चल रहा महिलाएं कर रही प्रदर्शन।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आशा बहनों को स्मार्टफोन फोन/मोबाइल फोन किया गया वितरित।

  सुलतानपुर 31 दिसम्बर/ मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आशा सम्मेलन में आशाओं को स्मार्टफोन वितरित करने के पश्चात जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता  में आशा बहनों को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जनपद की आशा बहनों को स्मार्टफोन/मोबाइल फोन वितरित किया गया। जनपद सुलतानपुर की 45 शहरी आशाओं को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं अपनों हाथों से स्मार्टफोन वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी आशाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्मार्टफोन उपलब्ध हो जाने से समय की बचत व कार्यदक्षता में वृद्धि होगी। डाटा डिजिटल रूप में त्वरितगति से भेजा जा सकेगा। इससे ई-गर्वनेन्स में तेजी आयेगी। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद सुलतानपुर की शशिबाला, विकास खण्ड दूबेपुर, शमाबानों, विकास खण्ड बल्दीराय को स्मार्टफोन वितरित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, डाॅ0 ए0एन0 राय, डाॅ0 लालजी, एवं शहरी क्षेत्र समन्वयक विकास यादव सहित आशा बहने उपस्थित रहीं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर- #अबैधआरामशीनसंचालको में #मचाहड़कंप, जब #मेनकागांधी का पहुंचा #फ़रमान।