#सुल्तानपुर-#मुलायमसिंहयादव के #जन्मदिन को लेकर #मरीजों में #बांटा गया #फल व #मिठाइयां।

0 242

- Advertisement -

नेताजी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मरीजों में बांटा गया फल व मिठाइयां

सुल्तानपुर-पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने जिला अस्पताल में मरीजो को फल व मिठाइयां वितरित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहा कि नेताजी ने गरीबों,मजदूरों,अल्पसंख्यको,पिछड़ों,दलितों और छात्रों के लिए हमेशा संघर्ष किया और उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया।जिलाध्यक्ष व्यापार सभा गुलाब जायसवाल ने मुलायम सिंह यादव के लिए दीर्घायु की कामना किया। इन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाऐं जनविरोधी साबित हो रही है।इस मौके पर अमजद खान,इसराइल खान,गुलाब जायसवाल,अमरीश कांत गौतम,जरताब रज़ा खान, हिमांशु यादव सर्वेश,अजीम खान सईद अहमद,अतहर अहमद,राजदेव निषाद,सतेंद्र साहू,शिव मंगलम तिवारी,गंगा प्रसाद गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।