#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 210

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-378

जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 21.11.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी वाद सं0 840/2020, 138 एन0आई0एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार सिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह नि0 भान्द्रा सम्बन्धित, मु0अ0सं0 339 क/2008 धारा 323/504/506/336 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त वन्शी पुत्र राम किशुन नि0 ग्राम जालिम सूबेदार का पुरवा पुरेनलेदेई थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी वाद सं0 106/2018 धारा 138(1)(वी) से सम्बन्धित अभियुक्त सन्तोष सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह नि0ग्राम सराय गोकुल थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धिक वारण्टी गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 01, थाना कादीपुर से 04 ,थाना हलियापुर से 03, कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[11/21, 17:52] Kdnews Editor Chif K. D Shukla: प्रेस-नोट संख्या-378

जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 21.11.2021

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 445/21 धारा 34/323/504/427 IPC से संबन्धित अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बहद ग्राम देवलपुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 465/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त – गौरव सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी ग्राम देवलपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 21 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान – बहद ग्राम देवलपुर नहर पुलिया के पास थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी – 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 श्री चुन्नूलाल
2. का0 पवन कुमार