#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स द्वारा #जनपदस्तरीयग्रामीणखेलकूद #प्रतियोगिता का हुआ #शुभारम्भ।

0 146

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।

           सुलतानपुर 01 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विगत वर्षों की भाॅति इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ वैलून व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड सुलतानपुर में किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा द्वारा बुके देकर व बैच लगाकर मुख्य विकास अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी का स्वागत किया गया। 
          उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत एथलेटिक्स, (100, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़) लम्बीकूद, ऊंचीकूद, थ्रो, वालीबाल (पुरूष/महिला), कबड्डी (पुरूष/महिला), कुश्ती (पुरूष/महिला), वेटलिफ्टिंग (पुरूष/महिला) का शुभारम्भ किया गया, जिसमें समस्त विकास खण्डों के सभी आयु वर्ग के पुरूष/महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस खेल प्रतियोगिता में उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया है, जिन्होंने विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
        मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को अनुशासन की शपथ दिलायी गयी तथा उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं दी। आयोजित खेल प्रतियोगिता में 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विकास खण्ड कुड़वार के सूरज पाल प्रथम स्थान, विकास खण्ड लम्भुआ के सौरभ यादव द्वितीय स्थान तथा विकास खण्ड लम्भुआ के मुकेश पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में वि0ख0 कुड़वार की साक्षी सिंह को प्रथम स्थान, वि0ख0 कुड़वार की रिषा गोस्वामी को द्वितीय स्थान तथा वि0ख0 लम्भुआ के दीपिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग (100 मीटर) में वि0ख0 मोतिगरपुर की सोनाक्षी कनौजिया प्रथम स्थान, वि0ख0 लम्भुआ की साधना मिश्रा को द्वितीय स्थान व वि0ख0 दूबेपुर कोमल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबीकूद प्रतियोगिता में वि0ख0 कुड़वार के रहबर खान को प्रथम स्थान, वि0ख0 दूबेपुर के मो0 रेहान को द्वितीय स्थान तथा वि0ख0 कूरेभार के मो0 फईम अहमद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्र0वि0द0 अधिकारी राजेश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी आर0बी0 पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण लेखाकार एस0बी0 सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#Sultanpur-#कूरेभारपुलिस ने #अवैधफैक्ट्री व #कम्पनीमेडपटाखे का किया #भंडाफोड़,दो #महिलाओं सहित #विस्फोटकपदार्थ निर्मित कई वस्तुयें #बरामद।

जनपद की अपडेट खबरों के लिए नीचे दिए नीले रंग के लिंक को टच करे।

#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स (#आईएएस) व #एसपी द्वारा #फीताकाटकर #यातायातमाह का किया #शुभारंभ।

#सुलतानपुर-#दसहजार का#ईनामियाअपराधी चढ़ा #पुलिस के हत्थे,#कूरेभारपुलिस की #बड़ीकामयाबी।