#Sultanpur-#लम्भुआपुलिस द्वारा #शातिरलूटेरे को #लूट के #रुपयोंसहित किया #गिरफ्तार।
*थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर लूटेरे को लूट के रुपयों सहित किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 496/2021 धारा 392/411 भादवि में वांछित अभियुक्त आलोक मिश्र पुत्र राधेश्याम मिश्र नि0ग्राम दूल्हापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त आलोक मिश्र उपरोक्त के पास लूट का मु0 850/- रुपये बरामद हुआ ।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी – आलोक मिश्र पुत्र राधेश्याम मिश्र नि0ग्राम दूल्हापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 अखिलेश सिंह
- का0 सावेद अहमद
- का0 राहुल गिरि
थाना बंधुआकला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार थाना बंधुआकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 134/21 धारा 354/324/504/506 व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. हरिकेश यादव पुत्र हौसिला यादव निवासी छप्पन कोट थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी 2. सौरभ रैदास पुत्र संतराम उर्फ सन्तू निवासी ग्राम रामपुर मठा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
- हरिकेश यादव पुत्र हौसिला यादव निवासी छप्पन कोट थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।
- सौरभ रैदास पुत्र संतराम उर्फ सन्तू निवासी ग्राम रामपुर मठा थाना बंधुआ कला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
2.का0 सुरेन्द्र यादव
#Sultanpur-#कुड़वारपुलिस द्वारा #अवैधगोमांस व #अवैधअसलहे #मयकारतूस समेत #अभियुक्त #गिरफ्तार।