#Sultanpur-#महगाईहटायों #भाजपाभगाओ के #अभियान से निकलेगा #प्रदेश में #कांग्रेस की #विजयकारास्ता।

0 216

- Advertisement -

महगाई हटायों भाजपा भगाओ के अभियान से निकलेगा प्रदेश में कांग्रेस की विजय का रास्ता। राजेश तिवारी

जिले के ब्लॉक पर हुई प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत

- Advertisement -

सुल्तानपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर रविवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने जिले में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ, प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा अभियान की शुरुआत की । उन्होंने सदर विधानसभा के जयसिंहपुर ब्लाक व सुल्तानपुर विधानसभा के दुबेपुर ब्लॉक में आयोजित प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर सभी नेताओं ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया । प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो अनीस खां की मौजूदगी व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में 10 दिवसीय अभियान की शुरुआत जयसिंहपुर , दूबेपुर , अखंड नगर , कादीपुर , दोस्तपुर ब्लॉक से की गई । जयसिंहपुर के बरोसा चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा प्रियंका गांधी के निर्देश पर इस अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा में 80 से 100 किलोमीटर की पदयात्रा निकाला जाना है । इसका उद्देश्य जन-जन को प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा से अवगत कराते हुए वर्तमान भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है । आज भाजपा की नीतियों से किसान बर्बादी की कगार पर है आत्महत्या करने को मजबूर है । प्रदेश की सड़कों पर अराजकता का माहौल है महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं है । प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था प्रदेश की भाजपा शासन को आइना दिखा रही है । चिकित्सालयों की अव्यवस्था से सैकड़ों लोगों को अपनी जान देनी पड़ रही है । खाद और बीज की समस्या से प्रदेश के किसान बदहाल है । उन्होंने नुक्कड़ सभा में प्रियंका गांधी की दसों प्रतिज्ञाओं का जिक्र करते हुए कहा प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश के गांव ,गरीब महिलाओं व बेटियों का सम्मान उच्चतम स्तर पर होगा । जिला प्रभारी मो अनीस खां ने बताया आगामी 10 दिनों में प्रतिदिन दो विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली जानी है । पदयात्रा के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा उसे जन-जन को रूबरू कराया जाएगा । प्रतिज्ञा यात्रा की समाप्ति पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से वर्तमान भाजपा शासन की नीतियों को उजागर किया जाएगा । यहां जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश के क्रम में ब्लाक वार पदयात्रा का आयोजन किया गया है जिसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम का प्रभारी व चुनाव के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ नेताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षों को उनकी ब्लॉक कमेटी न्याय पंचायत अध्यक्षों को उनकी कमेटी व ग्रामसभा अध्यक्षों को उनकी टीम के साथ शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है ब्लॉक बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी उस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए निवेदन किया गया है प्रदेश अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन के क्रम में जन-जन तक प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को पहुंचाने का काम किया जा रहा है जयसिंहपुर के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक उपाध्यक्ष कपिल देव निषाद वरिष्ठ नेता योगेश पांडे,महासचिव हर्ष नारायण मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ओझा,जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश चौधरी, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला, धनंजय शुक्ला,रावण पांडे राहुल तिवारी, शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, राहुल मिश्रा, शिवपूजन सिंह, प्रभा शंकर पांडे, पूनम कोरी, अभिनव श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, अमित सिंह,वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह ,महासचिव विजयपाल , प्रमिला गौतम,पूनम कोरी आदि रहे।
दूबेपुर की पदयात्रा में प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी , जुनूर अहमद,रंजीत सिंह सलूजा , मोहम्मद कमर खान , अनीश अहमद , पवन मिश्र कटावा , ओम प्रकाश दूबे , दिलीप मिश्रा , पवन मिश्रा नन्हे , हौसिला प्रसाद भीम , राजदेव शुक्ल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा , युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शकील अंसारी , ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी उमाकांत त्रिपाठी कैपटन ,विनय तिवारी शिवेंद्र पांडे शेरू, विनय मिश्र बलुआ, श्री नाथ मिश्रा , अहमद रजा , ईशान अहमद , आवेश अहमद , शहबाज खान , अमित तिवारी , राहुल पांडेय विवेक ओझा , आलोक चौबे , समीर सिंह विवेक तिवारी , समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अखंड नगर ब्लॉक पर आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में जिला महासचिव सुशील मिश्रा , ब्लॉक अध्यक्ष जफीर अहमद , जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज सुरजीत कुमार , विनोद पांडेय,दिनेश धुरिया आदि रहे। कादीपुर के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद राना, ध्रुव श्याम सिंह , सुरेंद्र सिंह, रिंकू सिंह आदि रहे।

#Sultanpur-30 #नवंबर को #लखनऊ कूच करेंगे #शिक्षक।