#Sultanpur-#बेटी नही #बचाओगे तो #मां कहाँ से पाओगे,#रंगोली बना कर #जीतीप्रतियोगिता, दिया #समाज को #संदेश।

0 422

- Advertisement -

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की दिव्यांग छात्रा कुमारी सुमन मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया।

रंगोली में प्रथम स्थान इसरो वन्देमातरम प्रथम एवम द्वितीय स्थान बेटी नही बचाओगे तो माँ कहाँ से पाओगें तथा मिशन चन्द्रयान 3 तीसरा स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement -

सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

केनौरा (सुल्तानपुर):

Colour Fest -1.0 रंगोली/वालपेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बेटी नही बचाओगे तो मां कहाँ से पाओगे

भदैया विकास खण्ड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा में वृहद रंगोली प्रतियोगिता COLOUR FEST :1.0का आयोजन किया गया ।संस्थान के सभी तकनीकी प्रशिक्षु छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनीकी मॉडल को रंगोली /वालपेन्टिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की दिव्यांग छात्रा कुमारी सुमन मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान केनौरा मनीष यादव व अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने की । मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन किया गया । कार्यक्रम में रंगोली/वालपेन्टिंग में चंद्रयान -3 ,सर्जिकल स्ट्राइक ,इसरो ,मंगलयान ,बेटी नही बचाओगे तो मां कहाँ से पाओगें ,सेव वाटर ,ब्रिज इंजीनियरिंग ,सेव अर्थ,वाटर इंजीनियरिंग ,सम्राटअशोक स्तम्भ ,अंतरिक्ष यात्रा ,सेव बर्ड ,सेव प्लानेट ,एंड अर्थआदि 26 रंगोली एवम 11 वालपेन्टिंग बनायी गयी ।रंगोली में प्रथम स्थान इसरो वन्देमातरम प्रथम एवम द्वितीय स्थान बेटी नही बचाओगे तो माँ कहाँ से पाओगें तथा मिशन चन्द्रयान 3 तीसरा स्थान प्राप्त किया ।तथा वालपेन्टिंग में प्रथम अंतरिक्ष यात्रा ,सेव प्लानेट एण्ड अर्थ द्वितीय , सेव एनर्जी सेव अर्थ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,सिविल अध्यक्ष नंदलाल यादव, व्याख्याता अशोक कुमार,यांत्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्या ,विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश श्रीवास्तव ,व्याख्याता , डॉ अंकित सरोज ,पुष्कर सिंह ,राघवेंद्र वर्मा ,राहुल सिंह ,जगदम्बा प्रसाद,डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल ,रवि शंकर यादव ,ऋषभ सिंह ,दीपचंद वर्मा ,महेश ,सुजीता यादव ,लक्ष्मी देवी ,चम्पावती ,अनुदेशक देवेन्द्र कुमार ,राम प्रतिज्ञा ,अरुण पांडेय ,मनोज सिंह ,शशांक मिश्र ,चन्दन विश्वकर्मा ,राकेश पाल ,श्याम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन गोपिकान्त तिवारी ने कियाl*

#Sultanpur-आज #डीएम #सीडीओ का रहा #तूफानीदौरा,#गोवंशआश्रयस्थल से लेकर #धानक्रयकेंद्र और #प्राइमरीस्कूल का किया #औचकनिरीक्षण।