#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।

0 294

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां रविवार की शाम को एक आभूषण व्यवसाई की थाना बल्दीराय की चौकी पारा क्षेत्र के अन्तर्गत पारा जंगल के पास पीछे से आ रहे तीन अज्ञात बाइक सवार ने आंख में मिर्ची झोंक कर बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा आभूषणों की कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताई गई है।

दरअसल यह मामला मामला थाना बल्दीराय की चौकी पारा क्षेत्रान्तर्गत स्वर्णकार दीप अग्रहरि की आभूषणों की दुकान है । पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि पीड़ित ने बताया कि रविवार की शाम 05.30 बजे अपनी दुकान बंद करके स्वर्ण व कुछ अन्य आभूषणों को बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे कि पारा जंगल के पास पीछे तीन अज्ञात बाइक सवार आए और दीप अग्रहरि की आंख में मिर्ची झोंक कर बैग लेकर भाग गए।

- Advertisement -


#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।

पीड़ित द्वारा आभूषणों की कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताई गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनावरण हेतु तीन थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने शाम को घटना स्थल का मुआयना करते हुए मीडिया को जानकारी दी।

#Sultanpur-#चलतीबाईक पर #डंडामार कर लूट कर रहे #गिरोह को #पुलिस ने दबोचा,कैसे करते हैं #घटनाकोअंजाम देखे रिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#चलतीबाईक पर #डंडामार कर लूट कर रहे #गिरोह को #पुलिसनेदबोचा,कैसे करते हैं #घटनाकोअंजाम देखे रिपोर्ट।