#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल,रिफर।

0 530

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद से चौकाने वाला वाक्या सामने आ रहा है जहाँ दीपावली के एक दिन पहले एक तरफा प्रेम में प्रेमी का प्रेमिका को ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा देने का मामला सामने आ रहा है। गंभीर स्थिति में प्रेमिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भेजा गया है और फिर हालत गंभीर देख डॉक्टर ने सुलतानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह मामला कादीपुर कोतवाली के भूपतपुर गांव से जुड़ा हैं । वही इस बारे में क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉ कृष्णकांत सरोज ने बताया है कि प्रेमी फरार है तलाश की जा रही परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक की तरफ से मीडिया सेल ने जानकारी दी कि।

- Advertisement -


#Sultanpur-#दीपावली के एकदिन पहले #एकतरफाप्रेम में #प्रेमी ने #प्रेमिका को #ज्वलनशीलपदार्थ #छिड़ककर किया #गंभीरघायल।

आज दिनांक 03.11.2021 को समय शाम 07.50 बजे थाना कादीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम- भूपतीपुर में पवन गोतम पुत्र राम मिलन, उम्र- 20 वर्ष निवासी- पाकड़पुर, थाना करौंदीकला जनपद-सुलतानपुर द्वारा (पीड़िता) उम्र- 18 वर्ष जो अपने घर के बरामदे में लेटी हुई थी, के ऊपर पेप्सी के बोतल में एसिड ले जाकर डाल कर मौके से फरार हो गया है। जिससे पीड़िता घायल हो गई व प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कादीपुर ले जाया गया। पीड़िता के परिजनों द्वारा एक तरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया गया। आरोपी के परिजनों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।इस पुरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी।