#Sultanpur-#कूरेभारपुलिस ने #अवैधफैक्ट्री व #कम्पनीमेडपटाखे का किया #भंडाफोड़,दो #महिलाओं सहित #विस्फोटकपदार्थ निर्मित कई वस्तुयें #बरामद।

0 485

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -355
दि0 01.11.2021 जनपद सुलतानपुर

 श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दौरान वाहन चेकिंग तलाश वांछित अभियुक्त/ थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय थाना कुरेभार के कुशल मार्ग दर्शन/नेतृत्व में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2021 को समय 20.15 बजे घटनास्थल ग्राम इरूल थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर के कब्जे से अवैध फैक्ट्री व कम्पनी मेड पटाखे व विस्फोटक पदार्थ निर्मित व अर्ध निर्मित पटाखा फुलझड़ी आदि बरामद हुए । जिसके सम्बन्ध में  मु0अ0सं0 362/21 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तागण 1. गुडिया बानो पुत्री मो0 गफ्फार नि0 ग्राम ईरुल थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर  2. मोमिना बानो पत्नी अकरम नि0 ग्राम ईरुल थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

नाम पता अभियुक्तागण :–

- Advertisement -

  1. गुडिया बानो पुत्री मो0 गफ्फार नि0 ग्राम ईरुल थाना – कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर
  2. मोमिना बानो पत्नी अकरम नि0 ग्राम ईरुल थाना- कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर

बरामदगीः

  1. 4 गत्तो में फूलझड़ी 2. 4 बोरी मे सुतली बम 3. 1 अदद पतरा रैपर चिपकाने वाला 4. एक अदद बड़ी कैची 5. एक पीस टेप 6. 3 अदद प्लास्टिक के तसले छोटे बड़े 7. 1 अदद फूस की डलिया 8. एक अदद लेई का भगौना 9. 200 अदद के लगभग अर्द्ध निर्मित सुतली बम 10. 9 अदद सुतली बण्डल 11. 4 किलो चमकीला चूर्ण 12. 12 बण्डल कागज की फूलझड़ी 13. दो किलो लकड़ी का बुरादा 14. कम्पनी मेड मिक्स पटाखा वजन करीब 4.5 किलो 15. 6 किलो 580 ग्राम काले भूरे रंग का चमकीला पदार्थ व 100 ग्राम बतौर नमूना 16. सफेद रंग के पाउडर का वजन 4 किलो 966 ग्राम बतौर नमूना 100 ग्राम 17. पीले रंग का पदार्थ वजन 2 किलो 70 ग्राम बतौर नमूना 100 ग्राम

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः
उ0नि0 सुखदेव सिंह
हे0म0का0 रोशनजहाँ
का0 रमणेश कुमार
का0 अजीम अहमद
का0 जितेन्द्र मौर्या
का0अजय सिंह

#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।