#Sultanpur-#अवैधकच्चीशराब के साथ पुलिस ने भांई #नहरपुलिया से किया #गिरफ्तार ।

0 198

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -356
दि0 02.11.2021 जनपद सुलतानपुर

 पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर टीम द्वारा मु0अ0सं0 308/2021 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू कश्यप पुत्र नत्थूराम कश्यप नि0 समनाभार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भांई नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । 

नाम पता अभियुक्त 1. सोनू कश्यप पुत्र नत्थूराम कश्यप नि0 समनाभार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
बरामद– 05 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

- Advertisement -

  1. उ0नि0 सर्वेश कुमार विमल
  2. का0 भूपेन्द्र कुमार
  3. का0 अंकेश सिंह

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- करौंदीकला से 02, थाना कुडवार 04, थाना कूरेभार 02 थाना को0 देहात से 03 थाना दोस्तपुर से 02 थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#पुलिस ने चोरी गये #मोटरसाईकिल की #घटना का किया सफल #अनावरण ।