#Sultanpur-30 #नवंबर को #लखनऊ कूच करेंगे #शिक्षक।
30 नवंबर को लखनऊ कूच करेंगे शिक्षक
प्रत्येक ब्लॉकों के अध्यक्षो को 3 बसों पर 150 शिक्षक- शिक्षिकाओ को लेकर चलने का निर्देश
सुल्तानपुर 14 नवम्बर पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंसनर्स अधिकार मंच तीसरे चरण के आंदोलन के लिए आंदोलित है। विशाल भीड़ जुटाने में लगा शिक्षक संघ ने अपने ब्लॉक अध्यक्षो मंत्रियों की बैठक बुलाया । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद सुल्तानपुर के संयुक्त कार्यसमिति की बैठक कंपोजिट स्कूल खैराबाद मे मांडलिक मंत्री अयोध्या/ जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 30 नवंबर लखनऊ इको पार्क महारैली के संबंध में जनपद की सक्रिय सहभागिता पर रणनीति बनाई गई। जनपदीय संघर्ष समिति के सदस्यों को तहसीलवार तैयारियों के समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें उपाध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा सुल्तानपुर, विनोद यादव लंभुआ, हरिष्याम मौर्य बल्दीराय, राम मगन बर्मा जयसिंहपुर, अनिल यादव कादीपुर तहसील के क्रियाकलापों पर नजर रखते हुए समन्वय स्थापित करेंगे। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया 30 नवंबर को अमहट से प्रातः 7:00 प्रत्येक विकास क्षेत्र से न्यूनतम 3 बसों में लगभग 150 शिक्षक- शिक्षिका चलेंगे। अन्य विभागों और संगठनों के अतिरिक्त छोटी- बड़ी गाड़ियों को मिलाकर पूरे जनपद से कर्मचारी अधिकारी जायेंगे।पूरे जनपद से लगभग 2000 केवल शिक्षक जाएंगे। निज़ाम खान ने सभी क्षेत्रीय ब्लॉक इकाइयो के पदाधिकारी शिक्षक- शिक्षिकाओं से अपील किया है कि यह आंदोलन करो या मरो का है यदि मेहनत कर लिए तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी इसके लिए विद्यालयों में शिक्षको से सघन संपर्क और विचार विमर्श करते हुए अधिक से अधिक लोगों को महारैली में चलने के लिए प्रेरित करेंगे। ये बैनर्स झंडे और सफेद टोपी पहन कर अपने हक पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद करेंगे। इस बार बिना नेतृत्व के अनुमति के कोई भी शिक्षक पदाधिकारी धरना स्थल नहीं छोड़ेगा। पेंशन मंच के प्रांतीय पर्यवेक्षण के अतिरिक्त संगठन के प्रांतीय पर्यवेक्षक जनपद में तैयारियों की समीक्षा करते हुए रैली वाले दिन सभी बसों को रवाना करते जनपद की अंतिम बस में बैठकर लखनऊ पहुंचेंगे। बैठक को कोषाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, विनोद यादव उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय संयुक्त मंत्री उपाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ,डॉ रितेश सिंह,ने संबोधित किया इस अवसर पर जनपदीय कार्यसमिति से नरेंद्र पांडेय, धीरेंद्र राव, अनीता पांडेय नगर अध्यक्ष, विजय प्रताप यादव अखंड नगर अध्यक्ष, रणविजय सिंह कादीपुर अध्यक्ष ,रवींद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष कमायचा ,राज बक्स मौर्य अध्यक्ष बल्दीराय ,अंजनी शर्मा अध्यक्ष भदइयां, प्रदीप नारायण झा मंत्री करौंदी कला, चन्द्र प्रकाश गुप्ता मंत्री कुड़वार,अजय श्रीवास्तव, हेमंत यादव मंत्री दुबेपुर, शिव नारायण वर्मा मंत्री बल्दीराय, बृजेश मिश्रा मंत्री कुड़वार,अजीत यादव, शिक्षक और कवि अनिल वर्मा उपस्थित रहे।
#Sultanpur-#सामाजिकसंस्था #आज़ादसमाजसेवासमिति की #महत्वपूर्ण #बैठक #सम्पन्न।