#Sultanpur- #100साल बाद #वापस मिली #माताअन्नपूर्णा की #मूर्ति देख कस्बे वाले हुए #भाव-विहोर।
100 साल बाद वापस मिली माता अन्नपूर्णा की मूर्ति देख कस्बे वाले हुए भाव-विहोर
नेशनल हाइवे 330 पर सन 1913 से भारत से चोरी हुई माता की मूर्ति को देश के प्रधानमंत्री में वापस कनाडा से वापस ले आये,जो कि अन्य जनपद से होकर आज सुलतानपुर के गुप्तारगंज कस्बे से होकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई ,माता अन्नपूर्णा की मूर्ति को देखकर कस्बे के लोगो ने माता के दर्शन किये तो वही हाइवे को पानियों से धुलकर रास्ते से रवाना किया,इस मौके पर राहुल कसौधन सुजीत कसौधन लाल जी रमेश चौरसिया भैय्या राम मौर्य दया शंकर अग्रहरि समेत सैकड़ो दर्शनार्थी मौजूद रहे।
सुल्तानपुर-100 वर्ष बाद अपने धाम लौट रही देवी माँ अन्नपूर्णा।माता अन्नपूर्णा देवी के पुनर्स्थापना यात्रा जनपद सुलतानपुर में इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण पर जिला प्रभारी शंकर गिरी,जिलाध्यक्ष आर.ए.वर्मा,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी एवं जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।हजारों श्रद्धालुओं ने माँ अन्नपूर्णा जी की भव्य,दिव्य एवं अलौकिक यात्रा का भव्य स्वागत कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
#Sultanpur- #बांसीईंटभट्ठे पर बच्चों ने #मनाया #बालदिवस।