#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स (#आईएएस) व #एसपी द्वारा #फीताकाटकर #यातायातमाह का किया #शुभारंभ।

0 192

- Advertisement -

“यातायात माह-नवम्बर 2021” का शुभारंभ व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन

UPTrafficMonth21 आज दिनांक 01-11-21 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत “यातायात माह-नवम्बर 2021” प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र व सीडीओ अतुल वत्स द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया गया तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित हुए। उक्त रैली पुलिस कार्यालय सुलतानपुर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों व प्रमुख चौराहों से होती हुई गुजरी तथा इसके माध्यम से आम जन मानस में यातायात नियमों का पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया। शुभारंभ। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार, अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता आशीष अग्रवाल, टीएसआई प्रवीण सिंह, प्र0नि0 कोतवाली नगर व अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

- Advertisement -

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#Sultanpur-#कूरेभारपुलिस ने #अवैधफैक्ट्री व #कम्पनीमेडपटाखे का किया #भंडाफोड़,दो #महिलाओं सहित #विस्फोटकपदार्थ निर्मित कई वस्तुयें #बरामद।

#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।