#Sultanpur-#पुलिस ने चोरी गये #मोटरसाईकिल की #घटना का किया सफल #अनावरण ।
प्रेस नोट संख्या -356
दि0 02.11.2021 जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 322/2021 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 342/2021 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी गये मो0सा0 वाहन व दिनांक 30/10/2021 को चोरी गये एक अदद मोटर साईकिल की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अनिल यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम ईशीपुर थाना चांदा सुलतानपुर अरविन्द गौतम निवासी ग्राम ईशीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को चोरी के वाहन के साथ व एक अदद तमंचा पी0पी0 कमैचा सी0एच0सी0 से चोरी किये गये मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
- अभियुक्त अनिल यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम ईशीपुर थाना चांदा सुलतानपुर
- अरविन्द गौतम निवासी ग्राम ईशीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
विवरण बरामदगी
- मो0सा0 यू0पी0 44 बी ए 9083 हिरो हाण्डा स्पेलेण्डर
- मो0सा0 यू0पी0 44 यू4358 स्पेलेण्डर का इन्जन
3.एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
विवरण अपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 322/2021 धारा 379/411 भादवि
- मु0अ0सं0 342/2021 धारा 379/411 भादवि
- मु0अ0सं0 343/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः–
प्र0नि0 आर0बी0समुन
उ0नि0 अनिल अवस्थी
उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय
उ0नि0 सैय्यद नियाजी हुसैन
का0 अनुराग पाल
का0 विकास कुमार
का0श्य़ामू सिंह
का0 विनय यादव
#Sultanpur-#जनपद के समस्त #ब्लाकों में #सुरक्षासैनिक व #सुपरवाइजर भर्ती हेतु #शिविरों का #आयोजन 12 नवम्बर से प्रारम्भ।