#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 284

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-377

जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 20.11.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्ता 1. सावित्री पत्नी सूर्यनारायन निवासी ग्राम कुशहा कटावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष को वहद ग्राम कुशहा मोड़ पर गुमटी के पीछे मिला समय 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 462/21 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

नाम पता अभियुक्ता – 1. सावित्री पत्नी सूर्यनारायन उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम कुशहा कटावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगी– 10 ली0 अवैध कच्ची शराब ।

गिरफ्तारी का स्थान –वहद ग्राम कुशहा मोड़ पर गुमटी के पीछे थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. का0 पवन कुमार
2. म0का0 वन्दना चौहान

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 04 , थाना दोस्तपुर से 01, कुल 05 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-377

जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 20.11.2021

थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 अदद चोरी के मोबाइल के साथ बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में दिनांक 20/11/2021 को उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह का0 आयूब खान के पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व दबिस व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को चोरी गये टेक्नो कम्पनी के मोबाइल के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 580/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 पंजीकृत है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अभिषेक यादव पुत्र प्रमोद यादव नि0ग्रा0 उम्मरपुर थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर उम्र 17 वर्ष

बरामदगी

  1. मोबाइल TEKNO.SPARK8
  2. मोबाइल TECNO SPARK 7PRO

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव
  2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह
  3. का0 आयूब खान