#Sultanpur- #पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
प्रेस-नोट संख्या-376
जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 19.11.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त गण 1. राहुल यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी ग्राम उत्तरदहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष, 2. लालजी पुत्र स्व0 हरिनारायण निवासी ग्राम उत्तरदहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष को वहद ग्राम उत्तरदहा मार्ग पर पुलिया के पास मिला समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के कब्जे से क्रमशः 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 459/21 व मु0अ0सं0 460/21 धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त –
- राहुल यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी ग्राम उत्तरदहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
- लालजी पुत्र स्व0 हरिनारायण निवासी ग्राम उत्तरदहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
बरामदगीः– क्रमशः 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब ।
गिरफ्तारी का स्थान –वहद ग्राम उत्तरदहा मार्ग पर पुलिया के पास थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. का0 पवन कुमार
2. का0 विरेन्द्र कुमार
प्रेस-नोट संख्या-376
जनपद-सुलतानपुर दिनांक- 19.11.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना लंभुआ
थाना लंभुआ पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त अख्तर पुत्र मल्लू नि0ग्राम कस्बा लम्भुआ सम्बन्धिक वाद सं0 3896/96 से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 461/21 धारा 60 EX Act से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त क्रमशः-1. आलोक पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम उत्तरदहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0 देहात से 01, थाना धम्मौर से 02, थाना गोसाइगंज से 07, कुडवार से 02 , से थाना कादीपुर से 02, अखण्डनगर से 02, दोस्तपुर से 02, मोतिगरपुर से 04, थाना लम्भुआ से 01 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-हम #आंशिकपराजित हुए होंगे किंतु कभी #परास्त नहीं-रमेश।