#Sultanpur-#ट्रेन में #दिल्ली से #मुजफ्फरपुर जा रही #महिला से #टिकटनिरीक्षक ने की #छेड़खानी।

0 252

- Advertisement -

सुलतानपुर ब्रेकिंग

सद्भावना एक्सप्रेस से दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही महिला से टिकट निरीक्षक ने की छेड़खानी। आबरू लूटने के लिए सात डिब्बा पीछे पैंट्री कार कोच ले जाई गई महिला। मासूम बच्चे को बचाने के लिए जीआरपी से महिला यात्री ने ली मदद। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार के हस्तक्षेप पर हरकत में आई जीआरपी। थानाध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस बोले, टिकट निरीक्षक कोमल का नाम आ रहा सामने। दर्ज किया जा रहा महिला यात्री की तहरीर पर मुकदमा। टीटी अंबाला क्षेत्र में पूर्व की तैनाती में भी महिला छेड़छाड़ के आरोप से रह चुका है जुड़ा।

- Advertisement -

#मध्यप्रदेश- #हबीबगंजरेलवेस्टेशन कैसे बना #रानीकमलापतिस्टेशन,देखे #पूरीकहानी।