#Sultanpur-#चौबीसघंटे में नही मात्र #चारघंटे में ही अब मिल जाएगी #कोरोनोकीरिपोर्ट।

0 476

- Advertisement -

सुलतानपुर

शहर के करौंदिया स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएल 2 लैब का शुभारंभ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में कोविड 19 जांच संबंधी प्रयोगशाला/पैथालाजी का नई बिल्डिंग में उद्घाटन। कोरोनावायरस की आईटी पीसीआर जांच के लिए लखनऊ नहीं भेजे जाएंगे ब्लड सैंपल, यहीं होगी जांच। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित। अत्याधुनिक मशीनों से लैश हुआ बीएसएल – 2 लैब।

- Advertisement -

अब 24 नहीं 4 घंटे में सामने आएगी कोविड-19 आईटी पीसीआर रिपोर्ट **

सुल्तानपुर : वायरोलॉजी लैब की छोटी यूनिट सुल्तानपुर में स्थापित होने से आईटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट अब 24 नहीं 4 घंटे में स्वास्थ्य अधिकारियों को मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी ने इस पैथोलॉजी केंद्र का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब रक्त नमूना लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय या बलरामपुर नहीं भेजना होगा। इस सुविधा के जिले में आ जाने से स्वास्थ्य अधिकारी और मरीजों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगी। लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से 10 नमूने जांच के लिए सुल्तानपुर भेजे गए थे । जिन्हें पांच पॉजिटिव और पांच नेगेटिव टेस्ट के आधार पर परीक्षण कर रिपोर्ट लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेज दी गई है। लगभग 200 टेस्ट 1 दिन में संपादित करने की क्षमता तैयार की जा रही है ।‌ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो जल्द इसमें इजाफा किया जाएगा। धीरे-धीरे नमूने की जांच की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

#Sultanpur-#सांसदमेनकागांधी ने #शटलएक्सप्रेस में #आरक्षणखत्म करने को #उत्तररेलवे के #महाप्रबंधक को लिखा पत्र।