#Sultanpur-#गोसाईगंजपुलिस द्वारा #शातिरचोर को #चोरीकीबाईक के साथ किया #गिरफ्तार।

0 176

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 361
दिनांक 07.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 586/2021 धारा 3/5ए/8 गो0वध नि0 अधि0 में वांछित अभियुक्त बाबर पुत्र बाबू नि0 तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 बबलू जायसवाल
  2. हे0का0 विरेन्द्र मिश्रा
  3. हे0का0 शैलेन्द्र यादव

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- चांदा से 06, थाना को0देहात से 09, थाना दोस्तपुर से 02, थाना को0नगर से 02, थाना धम्मौर से 06, थाना लम्भुआ से 03, थाना कादीपुर से 04, थाना कूरेभार से 03, थाना अखण्डनगर से 01 कुल 36 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस नोट संख्या- 361
दिनांक 07.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर चोर को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज की एक पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवक चोरी की मोटर साईकिल लेकर टाटियानगर की तरफ से आ रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 बब्लू जयसवाल मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर देखा तो सामने की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने दोनो तरफ से घेरकर एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया व पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसके अपना नाम मो0 अजीम पुत्र स्व0 मो0 मोईम नि0 1052 लाला का पुरवा थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP44AX4280 बरामद किया गया व कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैने यह मो0सा0 25 दिन पहले अमहट पार्क गेट से चुराया था।
पुलिस द्वारा वाहन स्वामी से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 दिनांक 29.08.2021 को थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के दियरा नदी घाट से चोरी हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना मोतिगरपुर में मु0अ0सं0 274/21 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है । तत्पश्चात पकड़े गये मो0 अजीम के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 636/21 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभि0 मो0 अजीम उपरोक्त को माननीय न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
मो0 अजीम पुत्र स्व0 मो0 मोईम नि0 1052 लाला का पुरवा थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी
1.एक अदद मो0सो0 सं0 UP44AX4280

गिरफ्तारी का स्थान व समयः चांदपुर पेट्रोल पम्प के पास से समय करीब 20.50

पुलिस टीम
1 उ0नि0 बब्लू जयसवाल

  1. हे0का0 शैलेन्द्र यादव
  2. का0 राम आशीष
  3. का0 ओमप्रकाश
    5.की0 प्रीतम सिंह

#सुल्तानपुर-#पांचदिवसीय #रामलीलामंचन #कार्यक्रम शुरू,विगत #21वर्षों से हो रहा #आयोजन।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


Sultanpur-#जनपद में रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू।
#सुल्तानपुर- #जनपद में #रामलीलामंचन का #कार्यक्रम शुरु।

#पेट्रोलियमपदार्थों में भारी कमी करने पर #मेनकागांधी ने #पीएममोदी एवं #सीएमयोगी का किया #आभारप्रकट।