#Sultanpur-#उच्चप्राथमिकविद्यालय #नारायणपुर #भदैया मे #दीपोंसंग मनाई #दीपावली।

0 187

- Advertisement -

बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय में मनाया दीपोत्सव

उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर भदैया मे दीपों संग मनाई दीपावली
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा दीप जलाकर और रंगोली बनाकर आज धन तेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया,
जहा बच्चो ने खुद से दियाली बनाई और 1000 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया।
खिलौने भी बनाकर बच्चे लाये, खेल कूद मे विद्यालय का अग्रणी स्थान मंडल ही नही राज्य स्तर तक रहता है, जहा विद्यालय मे बच्चो द्वारा बैट बाल, कबड्डी कोर्ट, वॉलीबाल आदि का ग्राउंड का चित्रण रंगोली के माध्यम से किया
इस अवसर पे दिनेश सिंह, मुनेन्द्र मिश्रा इंद्रभान् यादव, गीता बीना अनुपमा सहित विद्यालय सभी लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#Sultanpur-#छात्र-#छात्राओं का #आवाहन #मिट्टीकेदीपक से #मनाएं #दीपावली।