#Sultanpur-आज #डीएम #सीडीओ का रहा #तूफानीदौरा,#गोवंशआश्रयस्थल से लेकर #धानक्रयकेंद्र और #प्राइमरीस्कूल का किया #औचकनिरीक्षण।

0 285

- Advertisement -

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल ममरखा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

                  सुलतानपुर 18 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल ममरखा पदुमराबेनीसांगों, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी पशु स्वस्थ्य एवं सुरक्षित पाए गए
               जिलाधिकारी द्वारा विजिटिंग रजिस्टर के अवलोकन के दौरान पाया गया कि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थल का भ्रमण कर गोवंशों की स्थिति की जानकारी ली जाती है। निरीक्षण के दौरान पीने के पानी का टैंक भरा मिला, जो साफ-सुथरा पाया गया। गोशाला में पानी की पूर्ति हेतु समर्सिबल पम्प लगा हुआ है, जो ठीक स्थिति में है।निरीक्षण के दौरान  गोवंश आश्रय स्थल पर निष्प्रयोज्य जी0आई0 पाइपो का प्रयोग करते हुए एक अतरिक्त टीन शेड का निर्माण कराया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को गोशाला में साफ-सफाई,हरा चारा एवं दवा का छिड़काव कराने तथा ठंड से बचाव हेतु समस्त उपाय कराने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी , ग्राम पंचायत सचिव , केयर टेकर उपस्थित पाये गये।

डीएम व सीडीओ ने धान क्रय केन्दों का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुल्तानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स्य ने बुधवार को धान क्रय केंद्र डीहडग्गूपुर तथा धान क्रय केंद्र बनरहा ,ब्लॉक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र बंद पाया गया । जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल धान क्रय केंद्र खुलवाने हेतु निर्देश दिए गए । धान क्रय केंद्र बनरहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अब तक केवल एक कृषक का धान क्रय किया गया है तथा अन्य कृषक का पंजीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर से एक कृषक से दूरभाष पर वार्ता की गई ,संबंधित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव द्वारा उनसे वार्ता की गई है तथा टोकन जनरेट हो गया है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन देवकली सरैया, ब्लॉक कूरेभार का निरीक्षण किया गया । पंचायत भवन तक आने का मार्ग खराब है , जिसे नया मार्ग बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशदिए गए ।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के #उद्घाटन के खर्च को #सार्वजनिक करे #प्रशासन- वरुणमिश्र #कांग्रेस।