#Sultanpur-#अरवलकीरीकरवत का नाम हुआ #इतिहास में #दर्ज ,#एयरस्ट्रीप पर #योगी ने कर दिया #धमाल,देखे पूरी #रिपोर्ट

0 1,032

- Advertisement -

Sultanpur-#अरवलकीरीकरवत का नाम हुआ #इतिहास में #दर्ज ,#एयरस्ट्रीप पर #योगी ने कर दिया #धमाल,देखे पूरी #रिपोर्ट

पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को सौंपा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
▪️ एक्सप्रेसवे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी

- Advertisement -


#Sultanpur-#अरवलकीरीकरवत का नाम हुआ #इतिहास में #दर्ज ,#एयरस्ट्रीप पर #योगी ने कर दिया #धमाल,देखे पूरी #रिपोर्ट

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद एक फिल्म भी दिखाई गई. इससे पहले अपने संबोधन में सीएम योगी ने ’जय हिंद’ और ’जय-जय श्रीराम’ का नारा लगाया। उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी को भी शुक्रिया अदा किया।
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यूपी में विकास पर ध्यान न देने को लेकर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की। पीएम मोदी ने आदित्यनाथ को ’कर्मयोगी’ तक बताया और कहा कि उनकी अगुवाई में राज्य में हर तबके को एक समान मानकर विकास हो रहा है न कि परिवारवाद के आधार पर। पीएम मोदी ने पूर्व की यूपी सरकारों पर भी इशारों में हमला किया और कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों को मेरे साथ खड़े होने में शर्म आती थी क्योंकि उनके पास काम का हिसाब नहीं होता था।