#Sultanpur-#हिमाचलप्रदेश व #राजस्थानचुनाव में #कांग्रेस का #बजाडंका।

0 421

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश व राजस्थान चुनाव में कांग्रेस का बजा डंका

जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेसियों ने किया खुशियों का इजहार

- Advertisement -

सुल्तानपुर – हिमाचल प्रदेश व राजस्थान में हाल में संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है । दोनों राज्यों में उपचुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुला । मंगलवार को न्यूज़ चैनलों व सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हुए तो जिला कांग्रेस कमेटी में मौजूद दर्जनों कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया । यहां जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी को उपचुनाव में कांग्रेस की जीत की बधाई देते हुए कहा जनता ने जिनको सेवक बनाकर कुर्सी पर बैठाया था वही मालिक बनने लगे । किसानों के ऊपर किए गए अत्याचार भाजपा की डूबती नाव में बड़ा छेद साबित हुए । भाजपा का पतन शुरू हो गया है और कांग्रेस के प्रति एक बार फिर जनता का विश्वास बढ़ चला है । वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने कहा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा के बल पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को कड़ी चुनौती पेश की है । अतीत में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा लोगों की जबान पर है । प्रियंका गांधी द्वारा अपनी रैलियों के माध्यम से की गई जनहित की प्रतिज्ञा से प्रदेश का माहौल बदल गया है । खास तौर पर महिलाएं इस बार कांग्रेस के साथ खड़े होने का मन बना चुकी है । वरिष्ठ नेता विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने कहा 1977 के बाद इंदिरा जी के देश भ्रमण के बाद पूर्ण बहुमत में केंद्र की सरकार बनी थी । 32 सालों के बाद अब वही इतिहास दोहराने के लिए प्रियंका गांधी मैदान में है । उनके द्वारा की गई मेहनत कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं के जज्बे और संगठन की मजबूत ताकत की बदौलत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ।
जिला उपाध्यक्ष राजदेव शुक्ला ने कहा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रियंका गांधी ने 40% महिलाओं को टिकट देने की बात कही है । जनता के बिजली के बिल हाफ किए जाने कोरोना काल का बकाया माफ किए जाने , साल भर में 3 सिलेंडर मुफ्त देने , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 10 हजार करने , धान व गेहूं का समर्थन मूल्य ₹25 किए जाने , ₹400 गन्ना मूल्य का भुगतान किए जाने , स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने , इंटरमीडिएट पास बच्चियों को स्मार्टफोन दिए जाने संबंधित प्रतिज्ञा कर रही है ।
यहां पवन मिश्रा ने कहा कांग्रेस की न्याय योजना के तहत किसान परिवारों को आर्थिक मदद किए जाने , गोधन योजना के तहत गोवंश का उचित रखरखाव किए जाने संबंधित घोषणाएं बड़ा काम कर रही है । उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव ने कहा युवाओं को 25 लाख सरकारी रोजगार दिए जाने की घोषणा से युवाओं में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ा है । युवा , किसान , महिलाएं छात्र-छात्राएं , अपने सुखद भविष्य के लिए कांग्रेस की ओर देख रही हैं ।
महासचिव विजय पाल ने कहा जनता को भरोसा है कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है । कांग्रेस के नेता जो कहते हैं वह करते हैं । यूपीए की सरकार में कांग्रेस ने 72,000 करोड़ का किसानों का कर्ज माफ कर देश के इतिहास में सबसे बड़ी कर्ज माफी की थी । यहां वरिष्ठ नेता अनीस अहमद , पवन मिश्रा कटावा , संतोष तिवारी भडरा , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , रेनू श्रीवास्तव , विजयपाल , शीतला प्रसाद साहू , तुलसीराम गौतम , पूनम कोरी , डीसी पांडे , सुरेंद्र मिश्रा , अहमद रजा , अमित कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।