#Sultanpur-#साइबरजागरुकतादिवस पर को #साइबरअपराध व #सावधानियों के बारे में विस्तृत रुप से दी गयी #जानकारी।
प्रेस नोट संख्या -357
दि0 03.11.2021 जनपद सुलतानपुर
थाना को0देहात पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना चाँदा में पंजीकृत मु0अ0सं0 44/2021 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना से सम्बन्धित अभि0गण – 1. साबिर शाह पुत्र स्व0 मंजूर शाह निवासी शिवपुर मुन्डला थाना हाट पीपल्या जनपद देवास (म0प्र0) 2. अयूब खाँ पुत्र स्व0 हसन खाँ निवासी – ग्राम नेवरी, पु0 चौकी- नेवरी, थाना हाट पीपल्या जनपद देवास (म0प्र0) को लोहरामऊ बाइपास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्र0नि0 गौरीशंकर पाल
व0उ0नि0 अनिल कुमार मिश्र
हे0का0 राजेन्द्र बहादुर सिंह
का0 अभिषेक यादव
का0 लोकेन्द्र कुमार
का0 राजू सिंह
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 01, थाना धम्मौर से 04, थाना लम्भुआ से 02, थाना दोस्तपुर से 04, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना कुड़वार से 02, थाना गोसाईगंज से 01, थाना कूरेभार से 01 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुलतानपुर पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरुकता अभियान
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक 03.11.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर जनपद समस्त थाना प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर आमजनमानस को साइबर अपराध व उससे बचाव के उपाय व सावधानियों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। आजकल हमारे समाज में साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। हमारा और आपका ये दायित्व है कि इन बढ़ते हुए अपराधो को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी से वाकिफ रहे और अपने समाज में भी इससे जागरूक करे।
- अपने मेहनत से अर्जित किए हुए धन को किसी भी लॉटरी सिस्टम/या ऐसे ऐप में न लगाए।
- कभी भी किसी फर्जी वेबसाइट और ऐसे लोगो के विश्वास में न आए।
- अगर आपके साथ कोई फ्रॉड या समस्या या कोई आपको किसी कारण से ब्लैकमेल करे तो घबराएं नहीं, पुलिस से संपर्क करे।
- अगर आपके साथ कोई धोखे से धन ले लिया या कोई फ्रॉड हो गया तो जल्दी से जल्दी भारत सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 155260 एवं cybercrime.gov.in पर अपनी समस्या अंकित कराए।
- अपने मोबाइल को लॉक रखे एवम ऐप को भी लॉक रखें जिससे आपके निजी जानकारी या चित्र या कोई डाटा चोरी न कर पाए।
- मोबाइल गेम्स के चक्कर में बच्चे आपके खाते से पैसे जाने अंजाने में गायब कर सकते है तो इससे सतर्क रहे।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई भी निजी जानकारी व्हाट्स एप पर सांझा मत करे।
मीडिया/साइबर सेल
सुलतानपुर पुलिस
#Sultanpur-#भारतीयजनतापार्टी के #प्रदेशप्रवक्ताप्रेमशुक्ला ने #विधानसभाचुनाव के मद्देनजर फिर खेला #हिंदूकार्ड?