#Sultanpur-#धनपतगंजकीपुलिस ने #लकडक़ट पर की #कार्यवाही,समान जप्त।

0 301

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -359
दि0 05.11.2021 जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 259/21 धारा – 29/33/41/42/69 भारतीय वन अधि0 व 2/3 वन संरक्षण अधि0 व 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. लल्लन प्रसाद पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ऐनपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

- Advertisement -

बरामदगी—05 शीशम के बोटे व 02 अदद कुल्हाडी व एक अदद आरी

पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा

  1. उ0नि0 रमेश कुमार यादव
  2. हे0का0 महेश कुमार
    4.का0 अश्विनी मिश्रा
    5..का0 आजम अली

#Sultanpur-#कोतवालीकादीपुरपुलिस द्वारा #असलहेमयकारतूस सहित #वांछित #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।