#Sultanpur-#खेलकूद में भी #कैरियर तलाशें बच्चे- डॉ दिनेश सिंह

0 203

- Advertisement -

खेलकूद में भी कैरियर तलाशें बच्चे- डॉ दिनेश सिंह

लम्भुआ । संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पब्लिक इंटर कालेज चौकिया के प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ दिनेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कम्पोजिट विद्यालय बरेहता की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई । डॉ दिनेश सिंह व लम्भुआ बी.ई.ओ अजय सिंह ने 100 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल- कूद में भी बच्चे अपना कैरियर बनाये, खेल से भी आपके सपने साकार हो सकते है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु खेल बहुत आवश्यक है। बी ई ओ लम्भुआ ने बच्चों को खेल की भावना से प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अच्छा करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। उपविजेता छात्रों को और अच्छा करने का मौका मिला है। पठन पाठन के साथ ही साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों को बढ़चढ़ कर शामिल कराएं। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसरामपुर बालिका खोखो में प्रथम स्थान, व बालक संवर्ग में कंपोजिट भरकट प्रथम स्थान कबड्डी में प्राप्त किया। 100मीटर बालक वर्ग शहजाद ps चौकिया, तथा बालिका संवर्ग में गुड़िया पी.एस. परसीपुर, कंपोजिट विद्यालय भरकट बालिका संवर्ग कबड्डी में विजयी हुई। मौके पर ग्राम प्रधान श्री अमरसेन सिंह, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ इकाई के अध्यक्ष रणवीर सिंह, देवेंद्र कविराज, पूर्णेन्दु पाण्डेय, विजय सिंह, केदारनाथ द्विवेदी, सुरेंद्र यादव, अनुपम द्विवेदी, डाक्टर राकेश मणि पाण्डेय शिप्रा सिंह, अनीता, विजय नारायण तिवारी, संतोष सिंह, विवेक तिवारी, संतोष कुमार, मनोज सिंह, सुनील चौरसिया, निखिल, विनय, अशोक पाण्डेय, बंदना नित्या द्विवेदी सावित्री देवी इलमा तबस्सुम नंदलाल आनंद शुक्ला देवेंद्र सिंह नागेन्द्र प्रताप राधेश्याम यादव आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#Sultanpur-#सांसदमेनका ने #उपमुख्यमंत्री से #संसदीयक्षेत्र की तीन दर्जन #सड़कों के #निर्माण को #स्वीकृति देने की की मांग,#बजरंगी ने किया #धन्यवाद #ज्ञापित।