#Sultanpur-#कोतवालीकादीपुरपुलिस द्वारा #असलहेमयकारतूस सहित #वांछित #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 1,083

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या -359
दि0 05.11.2021 जनपद सुलतानपुर

कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा असलहे मय कारतूस सहित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में दिनांक 5/11/2021 को वादी कृष्ण कुमार अग्रहरि पुत्र प्रेमचन्द्र अग्रहरि नि0 अनिरूद्धनगर कस्बा कादीपुर सुलतानपुर मय ग्रामवासियो की मदद से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 561/21 धारा 323/504/506/307 भादवि व मु0अ0सं0 562/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. विनोद निषाद पुत्र रामनयन निषाद नि0 विवेकानन्दनगर कस्बा कादीपुर सुलतानपुर

बरामदगी— एक अदद रिवाल्वर व 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद होना

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव
  2. हे0का0 राजेश चन्द्र
  3. का0 अनिल कुमार यादव

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 07, थाना दोस्तपुर से 01, थाना बंधुआकला से 03, थाना मोतिगरपुर से 13, थाना कुड़वार से 02, थाना गोसाईगंज से 02 कुल 28 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#मेनकागांधी का #चारदिवसीय दौरा 6 #नवंबर से।