#Sultanpur-#एतिहासिकदेवदीपोत्सव में #जलाएंगए #5100दीपक।

0 148

- Advertisement -

बाबा जनवारी नाथ धाम पर मनाया गया देव दीपोत्सव

एतिहासिक देव दीपोत्सव में जलाएं गए 5100 दीपक

- Advertisement -

लम्भुआ। बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान के सौजन्य से बाबा जनवारी नाथ धाम पर सैतापुर सराय की भजन कीर्तन मण्डली द्वारा बाबा भोलेनाथ का भजन कीर्तन करते हुए बाबा की महिमा का गुणगान रामशिरोमणि तिवारी राम उजागिर मिश्रा भारत मिश्रा रामचन्द्र मिश्रा रमाशंकर मिश्रा रणवीर सिंह द्वारा भजन द्वारा किया गया तत्पश्चात श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबन्धक राम किशोर मेमोरियल स्कूल किठौली लम्भुआ के सौजन्य से भोलेनाथ बाबा का श्रृंगार वस्त्राभूषण, अबीर गुलाल भस्म फूल माला धूप दीप से किया गया रूद्राष्टक स्तोत्र एवं भोलेनाथ की आरती की गई। धाम पर भोलेनाथ मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर हनुमान मंदिर काली मंदिर पर 5100 दीप प्रज्वलित कर देश व विश्व में सुख शांति समृद्धि की कामना भोलेनाथ से किया गया इस अवसर पर नरेंद्र प्रताप सिंह अखिलेश सिंह रामकेश सिंह अंकित विपिन शिवम् देवराज तिवारी नीरज सिंह वृजेश सिंह राजगिरी महराज राम श्रृंगार महराज कौशल दास महाराज आदि उपस्थित रहे।