#सुल्तानपुर-#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे के #उद्घाटन के खर्च को #सार्वजनिक करे #प्रशासन- वरुणमिश्र #कांग्रेस
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के खर्च को सार्वजनिक करे प्रशासन- वरुण मिश्र
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई शाहखर्ची के विरोध में युवा कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है आज युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे उद्घाटन के नाम पर हुए खर्च के ब्यौरे को सार्वजनिक करने की मांग की है जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों पर शाहखर्ची करने का हक़ किसी को नही है एक तरफ देश की जनता महँगाई से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ जनता सैकड़ो करोड़ उद्घाटन के नाम पर उड़ाये जा रहे हैं प्रदेश महासचिव शकील अंसारी ने कहा कि किसी भी ब्यक्ति को अपनी ब्यक्तिगत ब्रांडिंग के लिए सेना का इस्तेमाल नही करना चाहिए लेकिन सरकार अपनी रैलियों में भीड़ बुलाने के लिए सेना का इस्तेमाल करने से भी नही चूक रही है जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी एवं आवेश अहमद ने कहा कि जिस तरह से सरकारी संसाधनों का प्रयोग भाजपा अपनी रैलियों के लिए कर रही है वह लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नही हैं इस मौके पर जिला महासचिव शहबाज खान जिला सचिव प्रेम प्रकाश अग्रहरि दूबेपुर ब्लाक अध्यक्ष विवेक ओझा,सिराज अहमद, विष्णु प्रताप सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #डीएम के साथ प्रा. वि.लमकना दूबेपुर का किया #औचकनिरीक्षण,#घटियाईंट पर #संस्था को लगाई कड़ी #फटकार।