#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 235

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-380
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.11.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना- को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 1067/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी रतनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

बरामदगी

  1. एक अदद ओनिडा टी.वी.
  2. एक अदद सेट अप बॉक्स
  3. एक सैमसंग मोबाइल की-पैड

थाना को0नगर पुलिस मु0अ0सं0- 1066/2021 धारा- 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज कोरी पुत्र संग्राम कोरी निवासी- उतरी थाना- को0देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी

  1. एक अदद फर्राटा पंखा

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी मु0अ0सं0- 8/2000 धारा 147/148/149/302/307 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त 1. दरसिंगा सिंह पुत्र लालता प्रसाद, 2. राकेश पाल पुत्र नंदलाल, 3. अरविन्द सिंह पुत्र हरिकेश सिंह, 4. संतराम पुत्र रामलाल नि0गण- इमिलिया कलां थाना को0नगर, जनपद सुलतानपुर को मा0 न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया।

थाना-कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी 1. वकील कुंजड़ा पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी भवानीपुर से सम्बन्धित वाद संख्या 114/12 अपराध संख्या 689/12 धारा 376/511/504/506 भा0द0वी0 व 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट तथा 2. भीम पुत्र रामकरण नि0 भूपतीपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर संबंधित वाद संख्या 2447/20 धारा 323/504/452/308 भा0द0वी0 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

थाना- धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त योगेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव पुत्र रामविलास श्रीवास्तव निवासी- धनपतगंज, थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त पंचम वर्मा पुत्र मंगल वर्मा निवासी- बुखारेपुर, थाना को0देहात, जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना-लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रामअनुज पाण्डेय पुत्र रामस्वरुप पाण्डेय निवासी- सबसुखपुर, थाना- लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 03, थाना को0नगर से 03, थाना धनपतगंज से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना अखण्डनगर से 02, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना धम्मौर से 03, थाना जयसिंहपुर से 02 कुल 18 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रेस-नोट संख्या-380
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.11.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 22.11.2021 को थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 387/12 धारा 307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित से अभियुक्त रमेश तिवारी पुत्र जिलाजीत नि0 ग्राम टिकरी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
रमेश तिवारी पुत्र जिलाजीत उम्र करीब 60 वर्ष नि0 ग्राम टिकरी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-

  1. उ0नि0 संजय प्रसाद थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  2. का0 मोहित कुमार थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

प्रेस-नोट संख्या-380
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.11.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 22.11.2021 को थाना अखण्डनगर की पुलिस द्वारा केस सं0 3331/20 धारा 323/504/506/427/379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी अभियुक्त अभियुक्त घनश्याम दूबे पुत्र रामभोर दूबे नि0 ग्राम बेहराभारी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

  1. घनश्याम दूबे पुत्र रामभोर दूबे उम्र करीब 50 वर्ष नि0 बेहराभारी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
  2. उ0नि0 रामराज थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 देवश्री प्रसाद थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

#सुल्तानपुर-#जिलानिर्वाचनअधिकारी ने #निर्वाचनकार्यालय का किया #आकस्मिकनिरीक्षण ।

#Sultanpur-#घेराबंदी के दौरान जब #25हजारीइनामियाँ #अभियुक्त आया #पुलिस के कब्जे में तो #एकमाहपूर्व चोरी हुई #लाइसेंसीबंदूक के #मामले से उठा #पर्दा,देखे पूरी #खबर की #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#एकमाहपूर्व #अज्ञातचोरों ने उड़ाई थी #लाइसेंसीबंदूक,#पुलिस ने #25हजारीइनामियाँ #अभियुक्त के पास से किया #बरामद।