#सुलतानपुर-#दसहजार का #ईनामियाअपराधी चढ़ा #पुलिस के हत्थे, #कूरेभारपुलिस की #बड़ीकामयाबी।

0 169

- Advertisement -


दि0 01.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना कूरेभार पुलिस ने 10000 रु0 का वांछित इनामिया/ शातिर लूटेरा अभियुक्त को अवैध असलहे मय जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दौरान वाहन चेकिंग तलाश वांछित व्यक्ति/ स्थान में थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कूरेभार पुलिस द्वारा दिनांक 31.10.2021 को समय 19.30 बजे घटनास्थल नहर पटरी लोकेपुर व ऐनपुर के मध्य बह्द ग्राम लोकेपुर से पूर्व से मु0अ0स0 124/21 धारा 392/411 IPC थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर में वांछित व 10000 रु0 का ईनामिया अपराधी अभियुक्त 1. गिरजेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र नन्दलाल यादव निवासी सरैया वीरान थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहा था जिसके सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये 10,000 रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके द्वारा दिनांक 28/10/2021 को पुनः लूट की घटना जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 356/21 धारा 392 IPC पंजीकृत हुआ जिसमें ये प्रकाश में आया दौरान गिरफ्तारी लूटी गयी सम्पत्ति में 5000 रुपया की बरामदगी की गयी है । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 361/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त :–

  1. गिरजेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र नन्दलाल यादव निवासी सरैया वीरान थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर बरामदगीः
    1. अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 124/21 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित पैसे 5000 रुपये बरामद हुआ ।
    2. अभियुक्त उपरोक्त की जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ ।

अपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 124/21 धारा 392/411 IPC थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 356/21 धारा 392 IPC थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 361/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 167/21 धारा 323/504/506 IPC थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः

  1. थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय
  2. उ0नि0 श्रीराम मिश्र
  3. रि0का0 मो0 शहजाद
  4. रि0का0 सौरभ शर्मा
  5. रि0का0 अजय वाजपेयी
  6. रि0का0 समरजीत यादव

#Sultanpur-#कूरेभारपुलिस ने #अवैधफैक्ट्री व #कम्पनीमेडपटाखे का किया #भंडाफोड़,दो #महिलाओं सहित #विस्फोटकपदार्थ निर्मित कई वस्तुयें #बरामद।

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त राधेश्याम पुत्र मिठाई लाल नि0 छावनी कस्बा दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना, थाना करौंदीकला से 08, थाना चाँदा से 02, थाना को0नगर से 01, थाना कादीपुर से 02, जयसिंहपुर 03 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स (#आईएएस) व #एसपी द्वारा #फीताकाटकर #यातायातमाह का किया #शुभारंभ।

#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur- #बाइकसवारबदमाशों ने #आंख में #मिर्चीझोक कर #लाखोंकेजेवरात लेकर हुए #फरार।