#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 234

- Advertisement -


जनपद-सुलतानपुर दिनांक-23.11.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त गुलशन पुत्र विश्यनाथ नि0ग्राम गौराचौवे का पुरवा थाना को0देहात मु0अ0स0 507/2021 धारा 376 भा0द0वि0 व ¾ पास्को एक्ट , जनपद सुलतानपुर को मा0 न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया।

थाना-कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त अविनाश मिश्र पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम जूडापट्टी थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 367/21 धारा 380,457,511 IPC से सम्बन्धित पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र मो0 इस्लाम नि0ग्राम नन्दापुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वाद सं0 106/18 थाना 138(1)(6) सीआरपीसी को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 04, थाना कुडवार से 03, थाना धम्मौर से 03 थाना करौदीकला से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सराहनीय कार्य महिला थाना

प्र0नि0 महिला थाना व जनसुनवाई पर नियुक्त हे0कां0 उषा सोनी, कंचन कुमारी व शमीम बानो के अथक प्रयास से दो परिवार 1. बिंदु यादव पत्नी सालिक राम निवासी ग्राम रैपुरा अझुई थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों की आपसी बातचीत कराकर सुलह कराया गया। 2. सुमन पत्नी संतोष कुमार निवासी नानेमयू पंडित का पुरवा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर के बीच आपसी बातचीत कराकर सुलह-समझौता कराया गया । दोनों परिवार एक साथ रहने को राजी हुए और दोनों जोड़ो की थाने से की गई विदाई।

 *मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ ने #गोवंशआश्रयस्थल समेत हो रहे #विकासकार्यों का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

#सुल्तानपुर-पहले करता रहा #अय्याशी फिर जब बारी आई #शादी की तो #देदियाधोखा,बुला कर #उतारामौतकेघाट,#दिलकोदहलादेनेवालावाक्या की देखे पूरी #रिपोर्ट।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#बालिका का #शादी का #दबाब बनाना पड़ा #महंगा, #युवक ने #बलात्कार कर कर दिया #कत्ल।