#सुल्तानपुर-#पांचदिवसीय #रामलीलामंचन #कार्यक्रम शुरू,विगत #21वर्षों से हो रहा #आयोजन।

0 184

- Advertisement -

शनिवार से शुरू हुआ पांच दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम
सुल्तानपुर जनपद के चांदा अंतर्गत स्थित मरछा गांव में रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आदर्श रामलीला समिति द्वारा 6 नवंबर से 10 नवंबर तक के लिए पांच दिवसीय रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह कार्यक्रम विगत 21 वर्षों से इसी प्रकार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय कलाकार विभिन्न चरित्रों को निभाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं इस रामलीला मंचन को देखने के लिए आस-पड़ोस एवं दूर-दराज से लोग एकत्रित होते हैं। इस कार्यक्रम में प्रबंधक विष्णु चंद्र मिश्रा व्यवस्थापक रमेश उपाध्याय सहयोगी सुरेंद्र कुमार यादव सियाराम यादव शिवराज यादव विवेक यादव भूपेंद्र आशीष अवनीश सत्यम राम प्रवेश समेत सभी ग्राम और क्षेत्रवासी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करते हैं।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #जनपद में #रामलीलामंचन का #कार्यक्रम शुरु।