#सुल्तानपुर-#डीएम व #एसपी ने #थानासमाधानदिवस सुनी #समस्याएं, किया #थाने का #निरीक्षण।

0 182

- Advertisement -

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर थाना मोतिगरपुर में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं तथा थाना कार्यालय आदि का किया निरीक्षण।

  सुलतानपुर 27 नवम्बर/ उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र ने थाना मोतिगरपुर व जयसिंहपुर पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिया। उन्होंने स्टाक पंजिका, आॅनलाइन एफआईआर, कम्प्यूटर कक्ष सहित आॅनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।  
   जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे।
   पुलिस अधीक्षक  मिश्र ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक थाना जयसिंहपुर पहँुचकर समाधान दिवस में आये जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश थानाध्यक्ष/सम्बन्धित को दिये। 

इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तथा पुलिस कर्मी, राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 27.11.2021 को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा थाना मोतिगारपुर तथा जयसिंहपुर पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
ततपश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना मोतिगरपुर में थाना कार्यालय में अभिलेखो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*मीडिया सेल*
  • सुलतानपुर पुलिस*

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

#सुलतानपुर-(#आरोप) #सरकारीबिल्डिंग गिरी भी नही और #सचिवपायलट ने #रंजिशन लिखा दिया #मुकदमा, #ग्रामीणों ने #डीएम से #लगाईगुहार।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुलतानपुर-(#आरोप) #सरकारीबिल्डिंग गिरी भी नही और #सचिवपायलट ने #रंजिशन लिखा दिया #मुकदमा, #ग्रामीणों ने #डीएम से #लगाईगुहार।