#सुल्तानपुर-#किसानसहकारीचीनी मिल्स के 39वें #पेराई सत्र का हुआ #शुभारंभ।

0 224

- Advertisement -

किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के 39वें पेराई सत्र 2021-22 का हुआ शुभारंभ।

    सुलतानपुर 29 नवम्बर/ माननीय विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद द्वारा सोमवार को किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर के 39वें पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ  वैदिक मंत्रोचारण व धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतीकात्मक एक गन्ने की ट्राली व डोंगा में गन्ना डालने के पश्चात स्विच दबाकर शुभारम्भ किया गया। कर्मचारियों द्वारा वेतन संबंधी मांग के सम्बंध में माननीय विधायक सुलतानपुर द्वारा वेतन भुगतान हेतु शासन से वार्ता कर कराने का आश्वासन दिया गया। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा  कर्मचारियों को वेतन भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। 

सचिव, प्रधान प्रबन्धक किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 प्रताप नारायण ने गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषक भाइयों से अपील की है कि वैध पर्चियों पर गन्ना साफ-सुथरा, ताजा, जड़, पत्ती अंगोला रहित आपूर्ति करें। चीनी मिल की पेराई क्षमता 1250 टी0सी0डी0 की है। चीनी मिल गन्ना उपलब्ध के अनुसार अपने पूर्ण क्षमता से पेराई कार्य प्रारंभ करने की स्थिति में है। कृपया समयान्तर्गत वैध शीघ्र पेड़ी गन्ना पर्चियों पर शीघ्र प्रजाति पेड़ी गन्ना ही आपूर्ति करें तथा मिल प्रबंधन में सहायक होकर मिल संचालन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से #जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।