#सुलतानपुर-#हाईकोर्ट ने #जजमनोजकुमारशुक्ला को दी फिर से #जिम्मेदारी।

0 232

- Advertisement -

ब्रेकिंग न्यूज:-
सुलतानपुर। हाईकोर्ट ने जज मनोज कुमार शुक्ला को दी जिम्मेदारी,करीब दो वर्ष बाद जज मनोज कुमार शुक्ल को न्यायिक कामकाज करने का मिला मौका,अब तक फैमिली कोर्ट में रही उनकी तैनाती पर किन्हीं कारणों से नवम्बर 2019 से जिला मुख्यालय से रहे सम्बद्ध, तेज तर्रार जज के रूप में मानी जाती है जज मनोज कुमार शुक्ल की छवि, अपनी सक्रियता व कार्य करने के सख्त व्यवहार के जरिये वे पूर्व के कार्यकाल में निपटा चुके है कई वर्षों से लम्बित पड़ी प्राचीनतम वाद की श्रेणी से जुड़ी फाइलें, ढुलमुल कार्यशैली के चलते न्यायिक कामकाज को प्रभावित करने वाले बड़े-बड़े पुलिस अफसरों को भी अपनी सख्ती से सबक सिखा चुके है जज मनोज कुमार शुक्ल, अपने काम करने के अलग अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहे जज मनोज कुमार शुक्ल, मिली जानकारी के मुताबिक अब उन्हें फैमिली कोर्ट से हटाकर जिला एवं सत्र न्यायालय में एडीजे प्रथम कोर्ट की मिली है जिम्मेदारी, वहीं जज इंतेखाब आलम को मिला एडीजे द्वितीय कोर्ट का प्रभार, जज राकेश कुमार यादव को मिला एडीजे तृतीय कोर्ट का प्रभार, वहीं जज नवनीत कुमार गिरी को मिली है एडीजे चतुर्थ पद की जिम्मेदारी,जज मनोज कुमार सिंह को किस कोर्ट का मिलेगा प्रभार,अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है स्थिति,रिक्त चल रही एडीजे षष्ठम कोर्ट की जिम्मेदारी मिलने की जताई जा रही सम्भावना,कल एडीजे मनोज कुमार सिंह व एडीजे अभय श्रीवास्तव के कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार के फेरबदल होने की स्थिति हो सकती है स्पष्ट।

#Sultanpur-जिले में पहुंचे #सगराआश्रम के #पीठाधीश्वरमोनीस्वामीमहाराज।

- Advertisement -