सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी,कई #योजनाओं को करेगे #उद्घाटन ।

0 543

- Advertisement -

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के साथ साथ कई योजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है और पूरी तैयारियों में जुट गया है।

- Advertisement -


सूबे के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ शनिवार को पहुंच रहे हैं #सुल्तानपुर,चल रही हैं तैयारी।

दरअसल इसौली विधानसभा के देहली बाज़ार में कल मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होना है। लखनऊ से चलकर उनका उड़नखटोला देहली बाजार के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस आगमन में मुख्यमंत्री राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के साथ साथ जिले में पूरे हो चुके कई कार्यों का उद्घाटन और शुरू होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तकरीबन एक घण्टे जिले में रहने के बाद सीएम योगी अपने अगले गंतव्य के लिये रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। आलाधिकारियों की देखरेख में पंडाल सहित तमाम कार्यों को करवाया जा रहा है। साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है।

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुलतानपुर