#सुल्तानपुर-#अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत #विधिकसाक्षरता एवं #जागरूकता #शिविर का हुआ #आयोजन।

0 145

- Advertisement -

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

               सुलतानपुर 04 अक्टूबर/ मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव प्रस्तावित है जिस के उपलक्ष्य मे आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को जिला  मुख्यालय स्तर पर डोर टू डोर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अस्पतालों, टीकाकरण केन्द्रों पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिरकण सुलतानपुर में कार्यरत मध्यस्थ श्री आशीष कुमार अग्रवाल नामिका अधिवक्ता श्री अमित कुमार पाण्डेय श्री सुभाष चन्द्र, श्री अशोक कुमार शुक्ला, पैरालीगल वाइलेन्टियर श्री सतीश कुमार पाण्डेय, श्री इन्द्रजीत यादव ,श्री अनुज कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती श्राद्धांजली झाॅ, बन्दना मिश्रा, श्री योगेश यादव एवं श्री कृष्णकुमार उपाध्याय के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नालसा द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए, उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गयी।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।

अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।

#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।