#उत्तरप्रदेश-बहुप्रतीक्षित #कस्तूरबागांधीआवासीयबालिकाविद्यालय में #फुलटाइम व #पार्टटाइमटीचर के मामले में #कोर्ट ने #ऑर्डररिजर्व होने के पहले #जिम्मेदार अधिकारी को किया गया तलब।

0 3,735

- Advertisement -


14 जुलाई 2020 के राज्य परियोजना निदेशक के नवीनीकरण से जहां विज्ञान,गणित,हिंदी,सामाजिक विषय,अंग्रेजी के पुरुष शिक्षको को निकाल दिया गया ये कहकर ये मुख्य विषय हैं।

- Advertisement -

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दोनो तरफ से हुई बहस को सुनने के बाद ऑर्डर रिजर्व होने के पूर्व सरकार के पक्ष से संतुष्ट ना होते हुए उस जिम्मेदार अधिकारी को तलब किया जिन्हे 3 बिंदुओं पर न्यायालय में स्पष्ट करना है।

ऑर्डर रिजर्व होने के पहले पर्सनल अपियरेंस होना ऐसी कौन से तथ्य है जिसे इतने बड़े वकील न्यायालय में क्लियर नहीं कर पाए जिसे सरकार के अधिकारी को खुद माननीय न्यायालय में जाकर स्पष्ट करना पड़ रहा है।?

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फुलटाइम टीचर एवम पार्ट टाइम के संगत एवम असंगत विषयों पर 14 जुलाई 2020 के राज्य परियोजना निदेशक के नवीनीकरण से जहां विज्ञान,गणित,हिंदी,सामाजिक विषय,अंग्रेजी के पुरुष शिक्षको को निकाल दिया गया ये कहकर ये मुख्य विषय हैं।
एवम कला क्राफ्ट,संगीत,गृहविज्ञान,कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा के फुलटाइम की महिला शिक्षको के डिमोट किए जाने विषय प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दोनो तरफ से हुई बहस को सुनने के बाद ऑर्डर रिजर्व होने के पूर्व सरकार के पक्ष से संतुष्ट ना होते हुए उस जिम्मेदार अधिकारी को तलब किया जिन्हे 3 बिंदुओं पर न्यायालय में स्पष्ट करना है।
इस सम्पूर्ण प्रादेशिक प्रकरण पर उल्लेखनीय है कि याची पक्ष से विद्वान अधिवक्ता अशोक खरे साहब, अमरदेव सिंह, एवम बचाव पक्ष से सरकार द्वारा हायर शशिनंदन साहब की बहस कोर्ट में कंप्लीट हो चुकी है।


ऑर्डर रिजर्व होने के पहले पर्सनल अपियरेंस होना इस बात को क्लियर करता है कि ऐसी कौन से तथ्य है जिसे इतने बड़े वकील न्यायालय में क्लियर नहीं कर पाए जिसे सरकार के अधिकारी को खुद माननीय न्यायालय में जाकर स्पष्ट करना पड़ रहा है।

#सुल्तानपुर-#सरितायादव अपने #हुनर से बढ़ा रही है जिले का मान, #करवाचौथ की #थाली की #सजावट से लेकर #स्टील के #बर्तनों पर #डिजायनर #पेंटिंग का करती हैं काम।

#Sultanpur-#तेजतर्रार #आईएएसअतुलवत्स के #औचकनिरीक्षण में एक को किया #तत्कालप्रभावसेनिलंबित और एक का #अग्रिमआदेश तक #वेतन गया रोका।